नयी दिल्ली: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की 36 गेंद में 67 रन और हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) की 27 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाये. अभिषेक ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि क्लासेन ने दो चौके और चार छक्के जड़े.
टीम के लिए अब्दुल समद ने 21 गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये. इशांत शर्मा (31 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (29 रन पर एक विकेट) को एक-एक सफलता मिली. DC vs SRH, IPL 2023 Match 40 Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 198 रनों का विशाल लक्ष्य, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
अभिषेक शर्मा ने इशांत शर्मा के पहले ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन इस गेंदबाज ने तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (छह गेंद में पांच रन) को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलायी. राहुल त्रिपाठी (छह गेंद में 10 रन) ने मुकेश कुमार के खिलाफ चौथे ओवर में विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मिशेल मार्श की गेंद पर मनीष पांडे को कैच दे कर पवेलियन लौटे.
अभिषेक ने छठे ओवर में इशांत के खिलाफ लगातार चार चौके जड़े जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 62 रन हो गया. अगले ओवर में एनरिच नोर्किया ने कप्तान एडेन मार्कराम (13 गेंद में आठ रन) का आसान कैच टपका दिया और अगली गेंद पर अभिषेक ने छक्के के साथ 25 गेंद में सत्र का पहला और आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
मार्श ने 10वें ओवर में बिना रन दिये मार्कराम और हैरी ब्रुक्स (शून्य) को आउट कर दिल्ली को दोहरी सफलता दिलायी. दोनों बल्लेबाज छक्का लगाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.
सनराइजर्स के लिए 11वां ओवर शानदार रहा जिसमें टीम ने 24 रन बटोरे. मुकेश कुमार के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर अभिषेक ने चौके लगाये तो वह आखिरी दो गेंदों पर हेनरिच क्लासेन ने चौका और छक्का लगाया.
अक्षर पटेल ने अगले ओवर में हालांकि अभिषेक को आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलायी. क्रीज पर आये अब्दुल समद ने कुलदीप और क्लासेन ने अक्षर के खिलाफ 16वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर रन गति को बनाए रखा. समद ने मार्श के खिलाफ छक्का लगाकर क्लासेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद इस गेंदबाज का चौथा शिकार बने.
टीम के लिए पदार्पण कर रहे अकील हुसैन (10 गेंद में नाबाद 16) ने 19वें ओवर में मार्श के खिलाफ छक्का लगाया. क्लासेन ने आखिरी ओवर में नोर्किया के खिलाफ चौका लगाने के बाद दो रन लेकर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)