देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में 'विवाहेतर संबंध' के आरोपों से परेशान गृहिणी ने की आत्महत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक महिला ने अपने 'विवाहेतर संबंध' को लेकर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर परेशान किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जलपाईगुड़ी, दो जुलाई पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक महिला ने अपने 'विवाहेतर संबंध' को लेकर कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर परेशान किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में कथित अवैध संबंधों को लेकर एक जोड़े को सार्वजनिक रूप से पीटे जाने की घटना को लेकर चल रहे हंगामे के बीच हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतका के पति द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार डाबग्राम-फुलबाड़ी क्षेत्र में महिलाओं के एक समूह ने सार्वजनिक रूप से उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और उस पर 'विवाहेतर संबंध' रखने का आरोप लगाया।
पीड़ित महिला एक सप्ताह से लापता थी और सोमवार को वापस लौटने पर स्थानीय महिलाओं ने उसके चरित्र पर संदेह जताते हुए सार्वजनिक रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा मारपीट की।
जब पति ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो समूह ने उसके साथ भी मारपीट की। शिकायत के अनुसार, अपमान सहन न कर पाने के कारण महिला ने सोमवार देर रात कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक सरकार ने कहा, ‘‘ हमने इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)