विदेश की खबरें | इजराइली हमले में हमास के निर्वासित नेता का घर ध्वस्त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वहीं, इजराइल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है, जिसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है।
वहीं, इजराइल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है, जिसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है।
गुतारेस ने शुक्रवार देर रात असमान्य रूप से व्यथित बयान में कहा, ‘‘गाजा में मानवीय संकट भयानक होती जा रही है। पूरी आबादी सदमें है और कोई स्थान सुरक्षित नहीं है।’’
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार से ही इस क्षेत्र में हैं और युद्ध में फंसे आम लोगों की पीड़ा कम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अरब देशों के राजनयिकों के साथ बैठक की। उनका यह मिशन इजराइल के हठ की वजह से जटिल हो गया है, क्योंकि तेल अवीव ने साफ कर दिया है कि जबतक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं कर देता तबतक संघर्ष विराम नहीं किया जाएगा।
गुतेरस ने कहा कि वह इस महीने हमास के आतंकवादियों द्वारा करीब एक महीने पहले किए गए हमले में आम लोगों की हत्या को भूले नहीं हैं, लेकिन आम लोगों और नागरिक अवसंरचना की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों का इस्तेमाल मानव ढाल के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बंधक बनाए गए करीब 240 लोगों को रिहा करने की हमास से मांग की।
गाजा में हमास संचालित मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर के उत्तर में शाती शरणार्थी शिविर स्थित हनियेह के घर को शनिवार को हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया है। हालांकि, इसमें किसी तरह की क्षति होने या किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं दी गयी है।
वरिष्ठ हमास अधिकारी गाजी हमाद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि उस मकान का इस्तेमाल हनियेह के दो बेटे करते थे।
यह घर शरणार्थी शिविर में एक संकरी गली में स्थित है, जो गाजा शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका बन गया है। हमास के संस्थापक अहमद यासीन के पूर्व सहयोगी हनियेह 2019 से निर्वासन में है, जबकि यासीन 2004 में इजरायली हवाई हमले में मारा गया था।
इजराइल द्वारा गत रात किए गए हवाई हमले के दौरान शहर के पश्चिमी हिस्से और अल-कुद्स अस्पताल के नजदीकी इलाके को निशाना बनाया गया।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, गाजा की 70 प्रतिशत आबादी यानी 15 लाख लोगों को इस युद्ध के कारण अपने घरों को छोड़ना पड़ा है।
खान यूनिस के मध्य भाग में इजराइल ने शनिवार को एक मकान पर बमबारी की और बाद में राहतकर्मियों ने मलबे से तीन लोगों की लाश निकाली, जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में निकाला गया।
मौके पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के कैमरामैन के मुताबिक मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।
इजराइली सेना ने बताया कि अब थलसेना भी दक्षिणी गाजा में बख्तरबंद वाहनों के साथ कार्रवाई कर रही है और इंजीनियरिंग कोर इमारतों में लगाए गए अवरोधकों को हटाने का काम कर रहा है।
सेना ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लड़ाकों को सुरंग से निकलते देखा गया, जिन्हें इजराइली सैनिकों ने ढेर कर दिया। इजराइली सेना के मुताबिक, उत्तरी गाजा में उसके सैनिकों के ऊपर सुरंगों से कई हमले किए गए।
इजराइली सेना ने बताया कि ऊत्तरी सीमा पर उसने लेबनान से हिजबुल्ला के आतंकवादियों की टुकड़ी और चौकी को नष्ट कर दिया जो इजराइल पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।
युद्ध शुरू होने के बाद तीसरी बार पश्चिम एशिया की यात्रा पर आए ब्लिंकन ने शनिवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जॉर्डन, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और फलस्तीन के राजनयिकों से मुलाकात की, जो इजराइल के रुख को लेकर आक्रोशित दिखे।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में अबतक 3600 से अधिक बच्चों सहित 9200 से अधिक लोग मारे गए हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इनमें कितने हमास के लड़ाके हैं और कितने आम लोग।
इजराइल में हमास द्वारा किए गए शुरुआती हमले में 1400 लोग मारे गए हैं। जमीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद से इजराइल के 24 सैनिक मारे गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)