HP by-election Result: विधानसभा की दो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, एक सीट पर भाजपा ने बनाई बढ़त

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जारी मतगणना में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के दो उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी हमीरपुर सीट पर आगे है.

Photo- Facebook

शिमला, 13 जुलाई : हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जारी मतगणना में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के दो उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी हमीरपुर सीट पर आगे है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आठवें चरण की मतगणना के बाद, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह से 6,115 मतों से आगे हैं.

राज्य के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. तीनों सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा पांचवे चरण की मतगणना के बाद, भाजपा प्रत्याशी के.एल ठाकुर से 3,548 मतों से आगे हैं. यह भी पढ़ें : West Bengal by-election Result: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों पर तृणमूल की जीत तय

हमीरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशीष शर्मा पांचवे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा से 743 मतों से आगे हैं, जबकि पिछले चार चरणों में वह पीछे थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

राज्य निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की तीन सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Share Now

\