देश की खबरें | हिंदू संगठन ने सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी के विरूद्ध किया प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता में सोमवार को एक हिंदू संगठन के करीब 30 सदस्यों ने धर्म के नाम पर सड़कों पर पशुओं की कुर्बानी को बंद करने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।
कोलकाता, नौ जून कोलकाता में सोमवार को एक हिंदू संगठन के करीब 30 सदस्यों ने धर्म के नाम पर सड़कों पर पशुओं की कुर्बानी को बंद करने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।
कोलकाता में मवेशियों के वध के बाद एक स्थान की कथित तस्वीरों के प्रिंटआउट हाथ में लिये हिंदू सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कम प्रयास कर रही है कि सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर पशुओं की कुर्बानी की अनुमति न दी जाए, क्योंकि इससे बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों की संवेदनाएं आहत होती हैं।
यह विरोध प्रदर्शन ईद-उल-अजहा त्योहार के दो दिन बाद आयोजित किया गया। त्योहार के दौरान मुसलमान पशुओं की कुर्बानी देते हैं ।
प्रदर्शनकारी सुदेब चौहान ने कहा, ‘‘हम कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम तथा कोलकाता पुलिस और प्रशासन से अपील करते हैं कि वे भविष्य में त्योहारों के दौरान इस तरह के दृश्यों की पुनरावृत्ति को रोकें। अन्यथा, सनातनी हिंदू भविष्य में सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अगर किसी समुदाय के अनुष्ठान के हिस्से के रूप में पशुओं की बलि दी जाती है, तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह रिवाज अलग से एवं निजी तौर पर की जानी चाहिए, इस तरह से नहीं।’’
पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने बगल की सड़क को आंशिक रूप से अवरुद्ध कर दिया था।
बाद में उन्हें उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने को लेकर प्रतीक्षारत जेल वाहन में ले जाया गया और कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)