Himachal Pradesh by-election: विधानसभा की तीनों सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के तहत जारी मतगणना में मुख्य़मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती जारी है.

Himachal Pradesh by-election: विधानसभा की तीनों सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे
Sukhwinder Singh Sukhu | ANI

शिमला, 13 जुलाई : हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के तहत जारी मतगणना में मुख्य़मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती जारी है. तीनों सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पांचवें चरण की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह से 636 मतों से आगे हैं.

उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा दूसरे चरण की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आशीष शर्मा से 1,704 मतों से आगे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बाबा पहले चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी के.एल ठाकुर से 646 मतों से आगे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79.04 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद हमीरपुर में 67.72 प्रतिशत और देहरा में 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की तीन सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 2024 में 14 दिन में 2.80 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए

ये सीट तीन निर्दलीय विधायकों--होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के. एल. ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई थीं. इन विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था. बाद में, वे तीनों भाजपा में शामिल हो गए थे.विधानसभा अध्यक्ष ने तीन जून को इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे, जिसके बाद तीनों सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी. भाजपा ने तीनों निर्दलीय विधायकों को उनके निवार्चन क्षेत्रों से ही उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में, वर्तमान में कांग्रेस के 38 जबकि भाजपा के 27 विधायक हैं.


संबंधित खबरें

International Yoga Day 2025: हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी शुभकामनाएं

8th Pay Commission: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी

जिस फिल्म का डायरेक्टर फ्लॉप, हीरोइन अगर सुपरस्टार हो भी उस फिल्म का फ्लॉप होना तय: हिमाचल के सीएम सूक्खू

हिमाचल सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को दी बधाई

\