खेल की खबरें | हिमाचल ने उत्तराखंड को 299 रन पर समेटा, फॉलोऑन दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां उत्तराखंड को पहली पारी में 299 रन पर ढेर करने के बाद 364 रन की विशाल बढ़त हासिल की और मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया।

धर्मशाला, 13 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां उत्तराखंड को पहली पारी में 299 रन पर ढेर करने के बाद 364 रन की विशाल बढ़त हासिल की और मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया।

मैच के शुरुआती दो दिन की तरह तीसरा दिन भी मेजबान टीम के नाम रहा। चार बल्लेबाजों के शतक की मदद से हिमाचल ने पहली पारी छह विकेट पर 663 रन बनाकर घोषित की थी।

उत्तराखंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 50 रन से की। अवनीश सुधा ने उत्तराखंड के लिए 95 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने 171 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके मारे। अवनीश की पारी के बावजूद मेहमान टीम 299 रन पर सिमट गई।

उत्तराखंड ने दूसरी पारी में ओवर में सिर्फ एक ओवर खेला और अभी खाता नहीं खोला है। टीम को मैच ड्रॉ कराने के लिए कल पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी।

अवनीश के अलावा वैभव भट्ट (46) और कुणाल चंदेला (56) ने भी उम्दा पारियां खेली।

हिमालच के लिए तेज गेंदबाज दिवेश शर्मा (47 रन पर तीन विकेट) तीन विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अर्पित गुलेरिया (36 रन पर दो विकेट), वैभव अरोड़ा (54 रन पर दो विकेट) और मयंक डागर (65 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।

सिकंदराबाद में गुजरात ने हैदराबाद को 297 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात के पहली पारी के 343 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और 95 रन से पिछड़ गई।

हैदराबाद ने हालांकि अंकित रेड्डी (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से गुजरात को दूसरी पारी में सिर्फ 201 रन पर समेट दिया। चामा मिलिंद (18 रन पर दो विकेट) और तनय त्यागराजन (59 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

गुजरात की ओर से उमंग कुमार ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली।

जयपुर में राजस्थान ने कप्तान दीपक हुड्डा (128) के शतक की मदद से पुडुचेरी के खिलाफ 291 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त हासिल की।

पुडुचेरी ने इसके बाद दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज आकाश करगवे (54) और अजय रोहेरा (39) के बीच पहले विकेट की 71 रन की साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 207 बनाकर 164 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

VIDEO: यति नरसिंहानंद अपने बयानों को लेकर फिर सुर्खियों में, कहा- 'अगर पुलिस बीच में से हट जाए तो ये 15 मिनट का टाइम मांगने वाला जीवित नहीं बचेगा'

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, एएम ग़ज़नफ़र ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\