देश की खबरें | दिल्ली में 22 मई के बाद कोविड-19 के सबसे अधिक 1,796 नए मामले, संक्रमण दर 2.44 %
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 22 मई के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 1,796 नए मामले आए। हालांकि, इस दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.44 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है।
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 22 मई के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 1,796 नए मामले आए। हालांकि, इस दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.44 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,313 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके साथ ही सात महीने में पहली बार यहां एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या एक हजार के पार गई थी।
यहां के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को दैनिक आधार पर आने वाले नए मामलों की संख्या 1,796 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमण दर बढ़कर 2.44 प्रतिशत हो गई है।
इससे पहले 22 मई को कोविड-19 के 2,260 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 182 लोगों की जान भी गई थी।
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ी है। राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने के दौरान कोरोना से कुल नौ लोगों की मौत हुई जो गत चार महीनों में सबसे अधिक है।
दिल्ली में अबतक महामारी से 25,107 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,48,211 थी जिनमें से 14.18 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 73,590 नमूनों की कोविड जांच की गई जिनमें से 62,812 नमूनों की आरटी-पीसीआर पद्धति से और शेष 10,778 नमूनों की रैपिड एंटीजन पद्धति से की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)