देश की खबरें | उत्तराखंड में भारी बारिश से प्रभावित गांवों में हेलीकाप्टर ने शुरू किया बचाव कार्य
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पिथौरागढ़, एक अगस्त उत्तराखंड सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित, जिले के दो उप मंडलों में शनिवार को हेलीकाप्टर से बचाव अभियान शुरू किया।

हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से 18 लोगों की मौत हो गई और 60 गांवों का संपर्क टूट गया।

यह भी पढ़े | राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने देश की राजनीति के अहम उतार-चढ़ाव काफी करीब से देखे थे.

पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से बंगापानी और मुनस्यारी में बड़े स्तर पर तबाही हुई।

पिछले दो दिन से क्षेत्र में डेरा डाले जिलाधिकारी वी के जोगदंडे ने कहा, “शनिवार से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान शुरू किया जा रहा है। राज्य सरकार के एक हेलीकाप्टर ने लिपटी गांव की निवासी कलावती देवी नामक एक बीमार महिला को उपचार के लिए चर्चा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।”

यह भी पढ़े | अमर सिंह के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जोगदंडे ने कहा कि हेलीकाप्टर के इस्तेमाल से गांवों में खाने के पैकेट पहुंचाए जाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को अस्पताल और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।

जब तक आवश्यक होगा हेलीकाप्टर क्षेत्र में रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)