देश की खबरें | ओडिशा में भारी बारिश, बरसात के रविवार तक जारी रहने की संभावना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में भारी बारिश हो रही है। मौसम केंद्र ने बुधवार को पूर्वानुमान जताया कि बारिश रविवार तक जारी रह सकती है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, पांच अगस्त बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में भारी बारिश हो रही है। मौसम केंद्र ने बुधवार को पूर्वानुमान जताया कि बारिश रविवार तक जारी रह सकती है।

भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र अभी उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में है। इस वजह से ओडिशा के उत्तरी तथा दक्षिणी तटीय इलाकों और दक्षिणी अंदरूनी क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा- भगवान राम को सभी से प्यार है और वह किसी भी राजनीतिक विचार से ऊपर हैं: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केंद्र ने कहा कि बरसात अगले कुछ और दिन तक जारी रह सकती है, क्योंकि नौ अगस्त को उत्तरी बंगाल की खाड़ी से सटे पश्चिम मध्य हिस्से के ऊपर नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इसके मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन से स्थिति पर करीब से नजर रखने को कहा है।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बांटी मिठाई, BJP के इन नेताओं ने कुछ अंदाज में जाहिर की खुशी.

विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने जिलाधिकारियों को भेजे एक परामर्श में कहा, " जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। मछुआरों को दी गई सलाह का कड़ाई से पालन हो। "

भुवनेश्वर में बुधवार सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे में 149.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा बरसात सोनेपुर में हुई है जहां 170 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

केंद्र के अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में बारिश या गरज के साथ बारिश रविवार तक जारी रहने की संभावना है।

केंद्र ने कई जिलों के लिए बृहस्पतिवार तक ऑरेंज चेतावनी जारी की है। केंद्र का कहना है कि बारगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगंढ़, नुआपाड़ा, बलांगीर, सोनेपुर, बौद्ध और अंगुल में इस दौरान भारी बारिश की संभावना है।

केंद्र ने कहा कि मौसम को देखते हुए मछुआरों को इस दौरान समंदर में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\