देश की खबरें | बेंगलुरु में भारी बारिश से जलभराव और पेड़ गिरे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बेंगलुरु में शनिवार रात भारी बारिश के बाद शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हुआ और कई पेड़ गिर गए। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
बेंगलुरु, छह अक्टूबर बेंगलुरु में शनिवार रात भारी बारिश के बाद शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हुआ और कई पेड़ गिर गए। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की टीम जलमग्न स्थानों से पानी निकालने और गिरे हुए पेड़ों को हटाने के काम में लगी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों के अनुसार शनिवार को शहर में 10.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
राज्य की राजधानी के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और कुछ स्थानों में कुछ सड़कें भी जलमग्न हो गईं।
येलहंका में केंद्रीय विहार अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे कार समेत कई वाहन आंशिक रूप से जलमग्न हो गए।
वहीं बिन्नीपेट में एक परिसर की दीवार ढह गई जिससे दीवार के पास खड़ी कुछ मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल्याण नगर, इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास, बेंगलुरु-मैसूरु मार्ग सहित अन्य स्थानों पर कुछ सड़कें जलमग्न हो गईं जिससे यातायात प्रभावित रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)