देश की खबरें | गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश, पोरबंदर तालुका में 36 घंटे में 565 मिमी वर्षा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ और देवभूमि द्वारका जिले में शुक्रवार शाम छह बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में भारी बारिश हुई। वहीं, पोरबंदर तालुका में इस अवधि के दौरान 565 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पोरबंदर, 19 जुलाई गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ और देवभूमि द्वारका जिले में शुक्रवार शाम छह बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में भारी बारिश हुई। वहीं, पोरबंदर तालुका में इस अवधि के दौरान 565 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अगले चार दिनों में पोरबंदर में और बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इन जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कुछ सड़कें, पुल और अंडरपास बंद होने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर तालुका में शाम छह बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा 565 मिमी बारिश हुई। इसके बाद देवभूमि द्वारका के कल्याणपुर तालुका में 412 मिमी, जूनागढ़ के केशोद तालुका में 401 मिमी, वंथली में 353 मिमी और पोरबंदर के राणावाव में 330 मिमी बारिश हुई।
पोरबंदर के जिलाधिकारी केडी लखानी ने संवाददाताओं को बताया, ''भारी बारिश और तटीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और अधिकारी सतर्क हैं।''
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पोरबंदर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका और अमरेली जिलों सहित दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)