देश की खबरें | चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश, स्कूल बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश से यहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी।

चेन्नई, 19 जून चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश से यहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी।

बारिश के कारण सुबह दफ्तर जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा वहीं शहर के कुछ हिस्सों में ट्राफिक जाम से भी लोगों को परेशानी हुई।

ग्रेटर चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि एक्कातुथंगल, अडयार और नन्गनल्लूर सहित कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं और निगम के कर्मचारी उन्हें उठाने का काम कर रहे हैं।

चेन्नई हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 16 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। दोहा, कोलंबो और दुबई से आने वाले विमानों सहित लगभग 10 विमानों की लैंडिंग बेंगलुरु में करवानी पड़ी।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को इस बारिश से राहत भी मिली।

बारिश के कारण अधिकारियों ने वेल्लोर और रानीपेट के अलावा चेन्नई तथा पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

मौसम विभाग ने सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 10.30 बजे ट्वीट किए अपने बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश चेन्नई हवाई अड्डे (16 सेंटीमीटर) और तारामणि (14 सेंटीमीटर) में हुई।

पड़ोसी तिरुवल्लूर जिले के चेम्बरमबक्कम में 13 सेंटीमीटर बारिश हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\