Nagaland: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नगालैंड में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को नगालैंड में मोन मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री नेफियो रियो भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक, इस अवसर पर हर्षवर्धन ने पूर्वोत्तर के समग्र विकास की योजना एवं क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की.
नयी दिल्ली, 26 फरवरी. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को नगालैंड में मोन मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री नेफियो रियो भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक, इस अवसर पर हर्षवर्धन ने पूर्वोत्तर के समग्र विकास की योजना एवं क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की.
उन्होंने कहा, '' वर्तमान में देश में 562 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 286 सरकारी और 276 निजी क्षेत्र में हैं। अन्य 175 मेडिकल कॉलेज भी विकास की प्रक्रिया में हैं। वर्ष 2013-14 में एमएमबीएस की 52,000 सीटों की तुलना में अब 84,000 सीटें हैं. कई चिकित्सा आयोग भी गठित किए जा रहे हैं.''स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में करीब 1,50,000 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों की भी स्थापना की गई है. यह भी पढ़ें-Coronil Tablet: बाबा रामदेव की पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की नई दावा कोरोनिल टैबलेट, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ हर्षवर्धन रहे मौजूद
उन्होंने कहा, '' केंद्र की नए मेडिकल कॉलेज स्थापना करने की योजना के अंतर्गत तीसरे चरण में इस कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इस परियोजना में केंद्र का हिस्सा 292.50 करोड़ रुपये है और यह 2023-24 में बनकर तैयार होगा। राज्य की राजधानी से काफी दूरी पर स्थित मोन जिला पिछड़ा हुआ है और इस मेडिकल कॉलेज से करीब ढाई लाख लोगों को उपचार की सुविधा मिल सकेगी.''