जरुरी जानकारी | एचडीएफसी एर्गो के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदेगा एचडीएफसी बैंक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक को अपनी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) से एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली, 19 जून एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक को अपनी मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) से एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के 3.55 करोड़ शेयर 1,906 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बैंक के निदेशक मंडल की 18 जून को हुई बैठक में 10 रुपये प्रत्येक के 3,55,67,724 इक्विटी

शेयर खरीदने की मंजूरी दी। यह एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. की 4.99 प्रतिशत बकाया जारी और चुकता पूंजी के बराबर है।

यह खरीद स्वतंत्र आकलन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा नियामकीय और अन्य मंजूरियों के अलावा शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

एचडीएफसी बैंक कुल 1,906.43 करोड़ रुपये में एचडीएफसी एर्गो के 3,55,67,724 शेयर खरीदेगा। इस लिहाज से यह मूल्य 536 रुपये प्रति शेयर बैठेगा।

अजय अजय मनोहर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\