जरुरी जानकारी | एचडीएफसी बैंक ने दूसरी तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
मुंबई, 16 अक्टूबर एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद जारी पहले नतीजों में बैंक ने एकल आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
एक साल पहले की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 11,162 करोड़ रुपये और एकल शुद्ध लाभ 10,606 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 46,181 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) घटकर 3.4 प्रतिशत रह गया। गौरतलब है कि बैंक का एनआईएम लगातार चार प्रतिशत से अधिक रहता था। विलय के लिए बाजार कर्ज ने एनआईएम पर दबाव डाला।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.34 प्रतिशत था।
एचडीएफसी बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने संवाददाताओं से कहा कि आगे चलकर एनआईएम में वृद्धि होगी, क्योंकि उच्च प्रतिफल वाली संपत्तियों की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।
वैद्यनाथन ने कहा कि विलय लागत का एनआईएम पर लगभग 0.30 प्रतिशत का प्रभाव पड़ा और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात में बदलाव के कारण 0.10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त प्रभाव पड़ा।
सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 27,385 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 30 प्रतिशत वृद्धि है।
बीएसई पर बैंक का शेयर 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 1,529.50 रुपये पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)