खेल की खबरें | कप्तान अंकित के शतक से मुंबई के खिलाफ हरियाणा की स्थिति मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज अंकित ने मुंबई के गेंदबाजों पर हावी होते हुए 136 रन की पारी खेलकर लगातार दूसरा शतक जड़ा। दूसरे दिन के खेल के बाद हरियाणा की टीम मुंबई से पहली पारी के आधार पर 53 रन पीछे है।

सलामी बल्लेबाज अंकित ने मुंबई के गेंदबाजों पर हावी होते हुए 136 रन की पारी खेलकर लगातार दूसरा शतक जड़ा। दूसरे दिन के खेल के बाद हरियाणा की टीम मुंबई से पहली पारी के आधार पर 53 रन पीछे है।

इससे पहले तनुष कोटियान (97) तीन रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई की टीम पहली पारी में 315 रन बनाने में सफल रही।

मुंबई की टीम ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 278 रन से की थी। कोटियान संयमित बल्लेबाजी से प्रथम श्रेणी में तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन सुमित कुमार (81 रन पर तीन विकेट) का तीसरा शिकार बन गये।

दसवें क्रम के बल्लेबाज मोहित अवस्थी (21) टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में सफल रहे। मुंबई ने दिन की शुरुआत में 45 मिनट बल्लेबाजी की जिससे पिच की नमी कम हो गयी और हरियाणा के बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी आसान हो गयी।

अंकित ने लक्ष्य दलाल (34) के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। दिन के दूसरे सत्र में शारदुल ठाकुर ने उन्हें दलाल को आउट कर मुंबई को पहली सफलता दिलायी।

हरियाणा के कप्तान ने हालांकि शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने अपनी पारी के 21 में से 16 चौके तेज गेंदबाजों के खिलाफ जड़े।

उन्होंने यशवर्धन दलाल (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की।

अंकित ने हालांकि शम्स मुलानी (59 रन पर दो विकेट) के खिलाफ थोड़ा संघर्ष किया। इस गेंदबाज ने ही कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर उनकी शानदार पारी का अंत किया।

मुलानी को साथ स्पिनर कोटियान (57 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला लेकिन तेज गेंदबाजों ने निराश किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\