Haryana: हरियाणा पुलिस को मिली सफलता, जींद में चोरी की सात बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने दो कथित बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Haryana: हरियाणा पुलिस को मिली सफलता, जींद में चोरी की सात बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Arrest (Photo Credits: Twitter)

जींद(हरियाणा),6 जनवरी : हरियाणा पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने दो कथित बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गईं सात बाइक बरामद की गई हैं. आरोपी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक की चोरी करते थे.

पुलिस ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम बाइक की जांच कर रही थी; उसी दौरान कर्मियों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक कर दस्तावेज दिखाने को कहा जिसमें वे नाकाम रहे. पुलिस के मुताबिक जांच में बाइक चोरी की निकली जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ओमनगर निवासी भारत तथा अनिल के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की गई. पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सात बाइक बरामद की है जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गई थीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 11 July 2025: उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का अलर्ट, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Haryana Shocker: फर्जी वोटरों की पहरेदारी बंद करे विपक्ष, केजरीवाल के लिए जनता का अवॉर्ड काफी; अनिल विज

Karnal Road Accident: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

Delhi Cyber ​​Fraud: दिल्ली में साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी का नया तरीका निकाल नकली होटल बुकिंग कर लोगों को लगाया चूना

\