चंडीगढ़, 26 जुलाई सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में शनिवार को 6.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए और राज्य के प्राधिकारियों ने परीक्षा के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने का दावा किया है।
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा (सीईटी) के आयोजन के लिए हरियाणा के 22 जिलों और चंडीगढ़ में व्यापक व्यवस्था की गई थी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 'ग्रुप-सी' पदों की भर्ती के लिए शनिवार को परीक्षा (सीईटी) आयोजित की। यह परीक्षा रविवार को भी होगी।
विवरण साझा करते हुए, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को निर्धारित सीईटी के लिए 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
परीक्षा दो दिनों में चार पालियों में आयोजित की जानी थी।
शनिवार को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन पहली पाली में 1,338 केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए और दूसरी पाली में 1,336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि पहले दिन 2,674 केंद्रों पर सामान्य पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY