देश की खबरें | हरियाणा झलकियां: घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद, दूल्हे ने वोट डालने के लिए शादी टाली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. (तस्वीर सहित)

(तस्वीर सहित)

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर हरियाणा में शनिवार को मतदान के दौरान जहां एक सांसद घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर एक दूल्हे ने वोट डालने के लिए अपनी शादी में देरी की। इसके अलावा, मतदान करने के लिये 60 साल की एक दिव्यांग महिला सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंच गयी और ओलंपिक खेल में पदक विजेताओं ने मतदान करने के बाद स्याही लगी अपनी उंगलियों को गर्व से दिखाया।

हरियाणा में आज हुए मतदान में इन सभी वाकयों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इनमें से कुछ झलकियां इस प्रकार हैं:

1. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंचे।

उद्योगपति और नेता ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘घोड़े पर सवारी करना शुभ माना जाता है... लोग शादी-ब्याह में जाते समय घोड़े पर सवार होते हैं। इसलिए मैं इस शुभ काम के लिए घोड़े पर सवार होकर आया हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया है और मतदान किया ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो सके। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी मतदान करें और सही व्यक्ति का चुनाव करें।’’

जिंदल ने अपनी मां सावित्री जिंदल के हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के बारे में संवाददाताओं से कहा कि लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ाया है और वे उनकी उम्मीदवारी को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।

2. झज्जर में 60 वर्षीय दिव्यांग महिला कमलेश मतदान केंद्र संख्या 79 पर मतदान करने वाली सबसे पहली मतदाता थीं। वह अपने रिश्तेदारों की मदद से यहां मतदान करने पहुंचीं।

कमलेश ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं यहां मतदान करने आई हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण है। मैं युवाओं से अपील करती हूं कि वे भी मतदान करें।’’

3. शूटिंग में दो बार पदक जीतने वालीं मनु भाकर समेत कई ओलंपियनों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया।

भाकर ने झज्जर जिले के गोरिया गांव में अपने माता-पिता के साथ मतदान किया। भाकर ने लोगों, खासकर युवाओं से अपील की कि वे घरों से निकलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें।

भाकर ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैंने आज सुबह हरियाणा विधानसभा चुनाव में गर्व के साथ अपना वोट डाला। मैं सभी युवा मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका मत मायने रखता है।’’

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और बबीता फोगट ने भी मतदान किया। विनेश और बजरंग कांग्रेस में है और इस बार विनेश जुलाना सीट से चुनाव भी लड़ रही है। वहीं, बबीता फोगाट भाजपा में हैं।

4. सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वह शेरवानी में मतदान करने के लिए पहुंचे थे।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के दूल्हे कुमार ने विवाह बंधन में बंधने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्राथमिकता दी।

कुमार ने लाडवा विधानसभा सीट के मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहता हूं कि मतदान करना बहुत जरूरी है। किसी को भी अपने मताधिकार को बर्बाद नहीं करना चाहिए। मैं मतदान करने के बाद शादी करुंगा।’’

उन्होंने कहा कि भले ही वह शादी करने के लिए देरी से पहुंचेंगे लेकिन मतदान करना अधिक महत्वपूर्ण था।

5. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सावित्री जिंदल (निर्दलीय), आदित्य सुरजेवाला (कांग्रेस) सहित कई प्रमुख नेताओं ने मतदान करने से पहले मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

सैनी ने अंबाला जिले के नारायणगढ़ के मिर्जा स्थित गुरु रविदास मंदिर और गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कहा, ‘‘हरियाणा की जनता का विचार एकदम स्पष्ट है। भाजपा तीसरी बार बड़े जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\