देश की खबरें | हर्षित ने चार विेकेट झटके, सुमित के शतक से असम के छह विकेट पर 264 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पहली बार टेस्ट टीम में शामिल होने का जश्न शुरू में शानदार स्पैल डालकर मनाया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित घडीगांवकर के नाबाद 120 रन से असम ने ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 264 रन बना लिये।

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पहली बार टेस्ट टीम में शामिल होने का जश्न शुरू में शानदार स्पैल डालकर मनाया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित घडीगांवकर के नाबाद 120 रन से असम ने ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 264 रन बना लिये।

बायें हाथ के बल्लेबाज घडीगांवकर और अनुभवी सिब शंकर रॉय (59 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके बाद राणा (15 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट) ने इस भागीदारी का अंत किया। पर दिल्ली ने काफी धीमी गति से गेंदबाजी की जिसमें दिन में केवल 76 ओवर ही डाले जा सके।

राणा और पदार्पण कर रहे मनी ग्रेवाल (42 रन देकर एक विकेट) ने ही गेंदबाजी में प्रभावित किया जबकि अन्य दो तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और हिमांशु चौहान फॉर्म में चल रहे असम के अन्य दो बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके।

असम के लिए रिषव दास (33 रन) और देनिश दास (18 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

दिल्ली को अगर इस मैच में नतीजा हासिल करना है तो दूसरे दिन तेजी बरतनी होगी।

कोयंबटूर में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में आयुष पांडे (124 रन) के शतक के बाद अनुज तिवारी के नाबाद 68 रन और संजीत देसाई के नाबाद 52 रन से छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु के खिलाफ स्टंप तक पहली पारी में अच्छी शुरूआत करते हुए दो विकेट गंवाकर 293 रन बना लिये।

राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ रेलवे की पहली पारी 234 रन पर सिमट गई। उसके लिए विवेक सिंह ने 65 और युवराज सिंह ने 67 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। स्टंप तक सौराष्ट्र ने बिना विकेट गंवाये 35 रन बना लिये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\