खेल की खबरें | हार्मर की टेस्ट में शानदार वापसी, बांग्लादेश के स्टंप तक चार विकेट पर 98 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हार्मर ने अंतिम टेस्ट 2015 में खेला था, उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर चार विकेट चटकाये। उन्होंने शादमान इस्लाम (09), नजमुल हुसैन शांतो (38), कप्तान मोमिनुल हक (शून्य) और मुश्फिकर रहीम (07) के विकेट झटके।

हार्मर ने अंतिम टेस्ट 2015 में खेला था, उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर चार विकेट चटकाये। उन्होंने शादमान इस्लाम (09), नजमुल हुसैन शांतो (38), कप्तान मोमिनुल हक (शून्य) और मुश्फिकर रहीम (07) के विकेट झटके।

इससे पहले 33 वर्षीय हार्मर ने नाबाद 38 रन की पारी खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी बनाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तेम्बा बावुमा के 93 रन के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बाद पहली पारी में 367 रन बनाये।

बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन स्टंप तक 269 रन से पिछड़ रही थी।

सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय 44 रन बनाकर डटे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर रात्रिप्रहरी तास्किन अहमद मौजूद थे जिन्होंने खाता नहीं खोला था।

चाय तक बांग्लादेश ने एक विकेट शदमान इस्लाम के रूप में गंवाया था जिनके आउट होते ही दूसरा सत्र खत्म कर दिया गया। अंतिम सत्र में टीम ने तीन विकेट खोये।

वहीं बावुमा ने पहले दिन ही अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था। वह इस बार भी सात रन से शतक से चूक गये और स्पिनर मेहदी हसन मिराज (94 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनके नाम सिर्फ एक ही टेस्ट शतक है जो उन्होंने 2016 में बनाया था।

बावुमा की पारी से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली।

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह चार विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में चार विकेट गंवा दिये।

बावुमा ने पहले दिन काइल वेरेयने (28) के साथ और फिर दूसरे दिन केशव महाराज (19) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायीं।

तेज गेंदबाज खालिद अहमद (92 रन देकर चार विकेट) ने लगातार गेंदों पर वेरेयने और वियान मुल्डर को आउट किया।

बावुमा और महाराज भी दो गेंद के अंतराल पर आउट हुए।

लेकिन हार्मर ने नाबाद 38 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे दक्षिण अफ्रीका के लिये अंतिम दो विकेटों ने 69 रन जोड़े।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

BREAKING: प्रयागराज में बड़ा हादसा, बिजली का तार खींचते समय हाईटेंशन टावर गिरा, कई मजदूर जख्मी, तीन की हालत गंभीर, देखें VIDEO

VIDEO: 'पालतू तोता हो गया गुम, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 5 हजार का ईनाम', मुरादाबाद की महिला ने शहर में लगवाएं पोस्टर, वीडियो आया सामने

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\