खेल की खबरें | हार्दिक ने गुजरात को पांच विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में बृहस्पतिवार को पांच विकेट पर 168 रन बनाये ।

मुंबई, 19 मई कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में बृहस्पतिवार को पांच विकेट पर 168 रन बनाये ।

पिछले कुछ मैचों से बड़ी पारी नहीं खेल सके हार्दिक ने 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर प्लेआफ की तैयारी पुख्ता की । ।

आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है । उसने गुजरात के तीन विकेट दस ओवर में 72 रन पर निकाल दिये थे । रिधिमान साहा ने 22 गेंद में 31 रन बनाये लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके ।

साहा के सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए । जोश हेजलवुड की बेहतरीन गेंद पर उन्होंने स्लिप में शॉट खेला जहां ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका ।

इस आईपीएल में अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिख रहे मैथ्यू वेड को मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया । वेड को हालांकि लगा था कि उन्होंने स्वीप शॉट खेला है और उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू भी लिया लेकिन वह पगबाधा आउट करार दिये गए । अल्ट्रा एज से गेंद की स्पष्ट मूवमेंट पकड़ में नहीं आई और टीवी अंपायर मैदानी अंपायर के फैसले के साथ गए ।

साहा ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा । कप्तान पंड्या के साथ गलतफहमी का शिकार होकर वह रन आउट हो गए ।

पंड्या को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने डेविड मिलर के साथ रनगति को आगे बढाया । मिलर ने 25 गेंद में 34 रन बनाये और अपनी पारी में तीन छक्के जड़े । वानिंदु हसरंगा ने उन्हें रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा ।

राशिद खान ने डैथ ओवरों में छह गेंद पर नाबाद 19 रन बनाये । उन्होंने दो छक्के जड़कर स्कोर को 160 रन के पार पहुंचाया । आखिरी पांच ओवर में गुजरात ने 50 रन बनाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\