IND-W Beat SA-W, 1st ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद स्मृति मंधाना ने कहा- घरेलू मैदान पर पहला वनडे शतक लगाकर खुश हूं

मंधाना ने कहा, ‘‘मैं पिछले चार पांच वर्षों से खुद पर काफी नाराज थी. मैं घरेलू मैदान पर जब भी वनडे में खेली, बस 70-80 रन ही बना पाती थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज यह आसान विकेट नहीं था. इसलिये घरेलू मैदान पर शतक जड़कर खुश हूं. उम्मीद करती हूं कि ऐसा होता रहे.’’

स्मृति मंधाना (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना कई मौके गंवाने के बाद रविवार को यहां घरेलू मैदान पर अपना पहला वनडे शतक बनाकर राहत महसूस कर रही हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगी. मंधाना के 117 रन की बदौलत भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 143 रन की एकतरफा जीत हासिल की.

मंधाना ने कहा, ‘‘मैं पिछले चार पांच वर्षों से खुद पर काफी नाराज थी. मैं घरेलू मैदान पर जब भी वनडे में खेली, बस 70-80 रन ही बना पाती थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज यह आसान विकेट नहीं था. इसलिये घरेलू मैदान पर शतक जड़कर खुश हूं. उम्मीद करती हूं कि ऐसा होता रहे.’’ Smriti Mandhana Crossed 7000 International Runs: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट 7000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं

उन्होंने छठे और सातवें विकेट के लिए अपनी जोड़ीदार दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार को अच्छा सहयोग देने का श्रेय दिया. मंधाना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दीप्ति और पूजा के साथ साझेदारी अहम थी. हम जानते हैं कि दीप्ति बल्ले से क्या कर सकती है. पूजा को भी बल्लेबाजी के आना था. वह भी गेंद को स्ट्राइक कर सकती है. इसलिये मैं चिंतित नहीं थी कि क्या होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बस कुछ समय क्रीज पर बिताने के बारे में बात की.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन को लेकर कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच गरमागरम बहस; रिपोर्ट्स

\