खेल की खबरें | सूर्यकुमार और शिवम के अर्धशतक, बंगाल के लिए शमी रहे किफायती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलते हुए 46 गेंद में 70 रन जड़े जबकि शिवम दूबे ने तीन महीने बाद चोट से वापसी करते हुए 37 गेंद में 71 रन बनाये जिससे मुंबई ने मंगलवार को यहां ग्रुप ई मैच में सेना को 39 रन से शिकस्त दी।

हैदराबाद, तीन दिसंबर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलते हुए 46 गेंद में 70 रन जड़े जबकि शिवम दूबे ने तीन महीने बाद चोट से वापसी करते हुए 37 गेंद में 71 रन बनाये जिससे मुंबई ने मंगलवार को यहां ग्रुप ई मैच में सेना को 39 रन से शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार और दूबे के बीच चौथे विकेट के लिए 13 रन की भागीदारी से चार विकेट पर 192 रन बनाये।

दोनों ने मिलकर 11 छक्के जड़े जिसमें दूबे के सात छक्के शामिल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने ऑफ स्पिनर नितिन तंवर पर आक्रामक रूख अपनाया और उनके चार ओवर में 54 रन जोड़े।

जवाब में सेना की टीम 19.3 ओवर में 153 रन पर सिमट गई जिसमें शार्दुल ठाकुर ने 25 रन देकर चार विकेट झटके। बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने भी तीन विकेट प्राप्त किये। दूबे ने एक विकेट भी झटका जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला।

वहीं राजकोट में हुए मैच में मोहम्मद शमी ने सैयद मश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार छठे टी20 मैच में 15 डॉट गेंद फेंकी जबकि करण लाल ने महज 47 गेंद में 94 रन बनाये जिससे बंगाल ने ग्रुप ए में बिहार को नौ विकेट से रौंद दिया।

बिहार ने अपने युवा वैभव सूर्यवंशी के बिना खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाये जिसमें सयान घोष (32 रन देकर दो विकेट) सवश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

बंगाल ने यह लक्ष्य महज 14 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें लाल ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और छह छक्के जमाये।

सभी की निगाहें शमी पर लगी होंगी जिन्होंने फिर किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटके।

शमी ने अब तक 11 दिन में छह टी20 मैच खेल लिये हैं और 23.3 ओवर डाले। उन्हें अभी तक कुल पांच विकेट मिल चुके हैं।

अभी तक स्पष्ट नहीं है कि शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुलाया जायेगा या नहीं।

मुंबई में ग्रुप सी मैच में कुमार कुशाग्र ने 30 गेंद में 55 रन बनाये जिससे झारखंड ने ग्रुप सी में दिल्ली को हरा दिया। यह दिल्ली की टूर्नामेंट में पहली हार है।

दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रियांश ऑर्या ने महज 22 गेंद में 38 रन बनाये। झारखंड की टीम ने एक ओवर रहते पांच विकेट गंवाकर जीत दर्ज की।

अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जिन्होंने 38 रन देकर दो विकेट झटके।

दिल्ली छह में से पांच जीत के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर बरकरार है जबकि एक मैच बाकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\