DC vs CSK, IPL 2024 Match 13: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 192 रन का लक्ष्य, डेविड वार्नर और ऋषभ पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी

वार्नर ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने सीएसके को पहला विकेट वार्नर के रूप में दिलाया जिनका शानदार कैच पाथिराना ने लपका. साव ने एक और छक्का जड़कर दिल्ली को 100 रन के पार कराया, पर अगली ही गेंद पर जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

विशाखापत्तनम: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी साव (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. DC vs CSK, IPL 2024 Match 13 Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा 192 रनों का टारगेट, डेविड वार्नर और ऋषभ पंत ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पंत की 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे. फॉर्म में चल रहे वार्नर ने 35 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाये जो उनका 110वां टी20 अर्धशतक है. इससे उन्होंने क्रिस गेल के टी20 में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की.

सत्र में अपना पहला मैच खेलते हुए साव ने एक बार फिर सभी को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की याद दिला दी. उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाये. तेज गेंदबाज माथिशा पाथिराना ने शानदार कैच लपककर वार्नर को आउट किया और फिर तीन गेंद में दो झटके देकर सीएसके का पलड़ा भारी कर दिया. लेकिन पंत ने शुरू में क्रीज पर जमने में समय लिया और फिर आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया.

मिचेल मार्श ने भी 12 गेंद में 18 रन की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले तुषार देशपांडे ने अपनी ‘वैरिएशन’का अच्छा इस्तेमाल करते हुए अपने पहले दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये जबकि पावरप्ले में अपने तीन ओवर डालने वाले दीपक चाहर पर दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे.

वार्नर ने दो बार उन पर लेग साइड पर दो चौके जमाये. पांचवें ओवर में दूसरे छक्के के बाद उन्होंने दो चौके जड़े जिससे दिल्ली की टीम ने इस ओवर में 18 रन बनाये. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने पांच ओवर में 42 रन बना लिये. मुस्तफिजुर रहमान पर भी साव ने लगातार तीन चौके जड़े जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने बिना विकेट गंवाये 62 रन बनाकर पावरप्ले में इस आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.

साव ने फिर रविंद्र जडेजा का स्वागत छक्के के साथ किया. वार्नर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर में एक चौका जड़ा जिससे इस ओवर में 13 रन बने. पाथिराना का पहला ओवर अच्छा रहा जिन्होंने अपने ‘स्लिंग एक्शन’ से लगातार 145 से ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकी.

वार्नर ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने सीएसके को पहला विकेट वार्नर के रूप में दिलाया जिनका शानदार कैच पाथिराना ने लपका. साव ने एक और छक्का जड़कर दिल्ली को 100 रन के पार कराया, पर अगली ही गेंद पर जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया. वह गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट हुए जो उनका 300वां कैच था. यह टी20 में किसी विकेटकीपर के सबसे ज्यादा कैच हैं.

दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रन गति में गिरावट आयी. पाथिराना ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्श के मिडिल स्टंप उखाड़े और फिर तीन गेंदों के अंतराल में ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया जिससे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 15 ओवर में चार विकेट पर 134 रन हो गया. पंत ने फिर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद 19वें ओवर में आउट होने से पहले पाथिराना पर एक छक्का और दो चौके लगाये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Chennai Super Kings Chennai Super Kings Kings and Delhi Capitals Chennai Super Kings vs Delhi Capitals CSK CSK and DC CSK vs DC David Warner DC DC and CSK DC vs CSK Delhi Capitals Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium Gujarat Titans indian premier league Indian Premier League 2024 IPL IPL 2024 Kolkata Knight Riders Lucknow Super Giants MS Dhoni Mumbai Indians Punjab Kings Rajasthan Royals Ravindra Jadeja Rishabh Pant Royal Challengers Bangalore Ruturaj Gaikwad SunRisers Hyderabad Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2024 Tata IPL Tata IPL 2024 Visakhapatnam आईपीएल आईपीएल 2024 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऋतुराज गायकवाड ऋषभ पंत एमएस धोनी कोलकाता नाइट राइडर्स खेल आईपीएल सीएसके लीड पारी गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 डीसी डीसी और सीएसके डीसी बनाम सीएसके डेविड वार्नर डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू लखनऊ सुपर जाइंट्स विशाखापत्तनम सनराइजर्स हैदराबाद सीएसके सीएसके और डीसी सीएसके बनाम डीसी

\