देश की खबरें | प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह भाजपा से निष्कासित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में रविवार को गिरफ्तार उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
देहरादून, 14 अगस्त उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में रविवार को गिरफ्तार उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश भाजपा के महामंत्री कुलदीप कुमार ने यहां बताया कि भाजपा ने आयोग के प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी बनाए गए रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर हाकम सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निकाला गया है।
पिछले साल चार और पांच दिसंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में अभ्यर्थियों से धन लेकर उन्हें हल किए गए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के आरोप में प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को रावत को गिरफ्तार किया। रावत इस मामले में अब तक गिरफ्तार 18 आरोपियों में से एक हैं।
रावत की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा की खासी किरकिरी हो रही थी। सोशल मीडिया पर भी रावत के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ फोटो प्रसारित हो रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)