देश की खबरें | गुरुग्राम: एसजीटी विश्वविद्यालय के छात्र पर डंडों और लोहे की छड़ों से हमला

गुरुग्राम, 24 नवंबर गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय के एक छात्र पर कथित तौर पर एक अन्य छात्र और उसके दोस्तों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को धनकोट के श्याम चौक पर हुई, जब अकलीमपुर गांव का निवासी धैर्य भारद्वाज विश्वविद्यालय से घर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी हर्ष कटारिया और उसके दोस्त फरार हैं। कटारिया एसजीटी विश्वविद्यालय का छात्र है।

राजेंद्र पार्क थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बी.ए. प्रथम वर्ष के मनोविज्ञान के छात्र भारद्वाज ने कहा कि वह विश्वविद्यालय से बस से घर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि वह श्याम चौक पर किसी काम से बस से उतरा, जहां बसई गांव का रहने वाला कटारिया अपने पांच-छह दोस्तों के साथ पहले से खड़ा था।

भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा, “मुझे देखकर हर्ष और उसके दोस्त मेरी ओर दौड़े। जैसे ही मैं बचने के लिए भागने लगा, आरोपियों ने मेरा पीछा किया और मुझे गालियां देते हुए लाठियों, लोहे की जंजीरों, छड़ों और धारदार हथियारों से हमला शुरू कर दिया।”

भारद्वाज ने कहा, “मैं जमीन पर गिर गया, लेकिन वे मुझे पीटते रहे। जब लोग वहां इकट्ठा हुए, आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देकर दो गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। मेरा दोस्त शुभम मुझे अस्पताल ले गया।”

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)