राष्ट्रीय राजमार्ग-152 डी पर हुए हादसे में गुरुग्राम के प्रॉपर्टी डीलर की मौत
चरखी दादरी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152डी पर हुए हादसे में गुरूग्राम के निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भिवानी, 26 सितंबर: चरखी दादरी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152डी पर हुए हादसे में गुरूग्राम के निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई है.
दादरी सदर थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया और इस संबंध में आकस्मिक मौत संबंधी कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सोमवार शाम अपनी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम से राजस्थान के खेतड़ी जा रहा था, जहां उसने जमीन ली हुई है.
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश जब राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर दादरी के निकट पहुंचा तो उसकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को परिजन दादरी पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)