देश की खबरें | गुरुग्राम: दो मामलों में वांछित व्यक्ति बच्ची से बलात्कार के आरोप में मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

गुरुग्राम, 24 जुलाई गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को मध्य प्रदेश के रतलाम से 50 वर्षीय एक व्यक्ति को तीन साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले के बलिहारी गांव के निवासी रतन के रूप में हुई है और वह बलात्कार एवं कुकर्म के दो मामलों में वांछित है।

पुलिस ने कहा कि रतन 2005 में पांच साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार करने को लेकर पहले ही 10 साल की कैद की सजा काट चुका है। वह 2024 में मध्यप्रदेश के चांडला क्षेत्र में छह साल के एक लड़के के साथ कथित रूप से कुकर्म करने के मामले में भी वांछित है।

पुलिस ने कहा कि हालिया मामला 26 अप्रैल को तब सामने आया है जब एक महिला ने शिकायत की कि उसकी तीन साल की बेटी के साथ रतन ने बलात्कार किया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह और उसके पति एक ठेकेदार के लिए काम करते थे और उसी के द्वारा उपलब्ध कराये गये एक कमरे में रहते थे।

पुलिस के मुताबिक रतन भी उसी ठेकेदार के यहां काम करता था और वह उनके (इस दंपत्ति के) कमरे के बाहर सोता था।

महिला के मुताबिक 25 अप्रैल को उन दोनों पति-पत्नी ने अपनी बेटी और रतन को गायब पाया तथा बाद में उन्हें कमरे से करीब 300 मीटर दूर बेटी बेहोश मिली। उसके बाद बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी ।

पुलिस ने कहा कि उसने रतन को बुधवार को मध्यप्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरूण दहिया ने कहा, ‘‘ अपराध करने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए अन्य शहर में चला जाता था और कुछ दिन वहां मजदूरी करता था। उसी दौरान वह किसी बच्चे या लड़की या नाबालिग की तलाश करता था एवं फिर दुष्कर्म/कुकर्म करने के बाद वह वहां से किसी अन्य शहर में चला जाता था।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)