खेल की खबरें | गुरिंदर चड्ढा ने भारत . इंग्लैंड महिला क्रिकेट श्रृंखला का ट्रेलर बनाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दो दशक पहले एक लड़की का पेशेवर फुटबॉलर बनने का सपना सच होने पर बनी ‘बेंड इट लाइक बैकहम’ फिल्म बनाने वाली ब्रिटिश भारतीय फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा ने अब क्रिकेट में पदार्पण किया है ।

लंदन, 27 जून दो दशक पहले एक लड़की का पेशेवर फुटबॉलर बनने का सपना सच होने पर बनी ‘बेंड इट लाइक बैकहम’ फिल्म बनाने वाली ब्रिटिश भारतीय फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा ने अब क्रिकेट में पदार्पण किया है ।

गुरिंदर ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी क्रिकेट श्रृंखला के प्रचार के लिये ट्रेलर तैयार किया है । इस श्रृंखला में पांच टी20 और तीन वनडे खेले जाने हैं ।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि तीन मिनट की फिल्म में दोनों टीमों और उनके प्रशंसकों के बीच मैदानी प्रतिद्वंद्विता और सांस्कृतिक एकता की झलक है ।

ईसीबी के साथ काम करने के बारे में चड्ढा ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि इंग्लैंड की महिलाओं से जुड़े इस प्रोजेक्ट पर काम करने को मिला । मैं महिला खिलाड़ियों की बड़ी प्रशंसक हूं और मेरे पिता क्रिकेट के जबर्दस्त शौकीन रहे हैं । मुझे खेल से प्यार विरासत में मिला है ।’’

पहला टी20 मैच नॉटिंघम खेला जायेगा ।

ट्रेलर में लॉडर्स की बालकनी पर शर्ट उतारकर लहराने वाले सौरव गांगुली और एंड्रयू फ्लिंटाफ की भी झलक है । इसके अलावा ‘बेंड इट लाइक बैकहम’ का भी जिक्र है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\