देश की खबरें | गुजरात में 30 वर्ष की औसत बारिश की 95 फीसदी वर्षा हुयी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) ने सोमवार को कहा कि गुजरात में बीते 30 साल में औसतन सबसे लंबे इस वर्षाकाल में अब तक 95 फीसदी बारिश हुयी है और इसमें सबसे अधिक बारिश सितंबर में हुयी है ।
अहमदाबाद, चार अक्टूबर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) ने सोमवार को कहा कि गुजरात में बीते 30 साल में औसतन सबसे लंबे इस वर्षाकाल में अब तक 95 फीसदी बारिश हुयी है और इसमें सबसे अधिक बारिश सितंबर में हुयी है ।
एसईओसी के अनुसार, गुजरात में अब तक 798.7 मिमी बारिश हुयी है जो राज्य की औसत वर्षा का 95.09 फीसदी है । प्रदेश में पिछले 30 वर्ष की औसत वर्षा 840 मिमी है ।
एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में सितंबर महीने में 426.21 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जो पिछले एक दशक में सर्वाधिक है । प्रदेश में अगस्त महीने में 65.32 मिमी बारिश हुयी थी । प्रदेश में जून और जुलाई महीने में क्रमश: 120.4 मिमी और 176.7 मिमी बरिश दर्ज की गयी ।
एसईओसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सौराष्ट्र में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गयी । देवभूमि द्वारका, जामनगर और राजकोट जिलों में औसत से 130 प्रतिशत अधिक बारिश हुयी ।
इसमें कहा गया है कि कच्छ में 30 साल की औसत बारिश की 111.7 फीसदी वर्षा हुई, जबकि उत्तर गुजरात में 512.96 मिमी अथवा 71.59 फीसदी बारिश दर्ज की गयी जो राज्य के पांच क्षेत्रों में सबसे कम है। पूर्वी - मध्य और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में क्रमश: 83.65 प्रतिशत और 93.05 प्रतिशत बारिश दर्ज की गयी ।
रिपोर्ट के अनुसार, अरावली जिले में औसत की सबसे कम, 62.58 फीसदी बारिश दर्ज की गयी, डांग्स में 67.86 प्रतिशत बारिश दर्ज की गयी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)