अहमदाबाद, 18 जुलाई गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 960 नए मामले सामने आये, जिससे संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,127 हो गई।
यह भी पढ़े | गुजरात में बड़ा हादसा, ढोलका तहसील में जहरीली गैस के रिसाव की आशंका, 4 लोगों की मौत.
विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिन में 1,061 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 34,005 हो गई है।
उसमें कहा गया कि गुजरात में अब 11,344 मरीजों का उपचार चल रहा, जिसमें 75 रोगियों की हालत गंभीर है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य के अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 199 और मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,163 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण चार और मौतें होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या 1,541 हो गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिन में कुल 169 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे जिले में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 18,841 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)