देश की खबरें | कोविड-19 अस्पताल में लगी आग के मामले में गुजरात सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। इस आग की घटना में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 11 अगस्त गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। इस आग की घटना में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

इस घटना की जांच के लिए गुजरात सरकार द्वारा गठित दो सदस्यों वाली जांच समिति ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी। इस समिति में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थे।

यह भी पढ़े | मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से मौत: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने निर्णय लिया है कि श्रेय अस्पताल में आग लगने की जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे ताकि कोई भी दोषी व्यक्ति बच न सके।’’

विज्ञप्ति में बताया गया है कि जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश की भर्ती बाद वाले चरण में होगी।

यह भी पढ़े | Krishna Janmashtami 2020: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में इन्वीटेशन से होगी एंट्री, ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के भक्त बन सकेंगे कृष्ण जन्मोत्सव का हिस्सा.

रूपाणी ने इससे पहले दो सदस्यों वाली समिति द्वारा प्राथमिक जांच के आदेश दिए थे। इन सदस्यों में राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) संगीता सिंह और अतिरिक्त मुख्य सचिव (शहरी विकास) मुकेश पुरी शामिल थे।

सोमवार को इन्होंने अपनी रिपोर्ट जमा की है। उन्होंने बताया कि आग लगने की प्राथमिक वजह एक चिकित्सकीय उपकरण में शॉर्ट सर्किट था जिससे तीन मिनट के भीतर अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई। रिपोर्ट में इसे दुर्घटनावश आग लगने की घटना बताया गया है।

शहर के नवरंगपुर क्षेत्र में श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से छह अगस्त को आठ मरीजों की मौत हो गई थी। यह आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर तड़के करीब तीन बजकर 30 मिनट पर लगी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\