देश की खबरें | गुजरात सरकार ने 'विकास सप्ताह' की शुरुआत की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान राज्य में हुए विकास को रेखांकित करने के लिए ‘विकास सप्ताह’ की शुरुआत की।
अहमदाबाद, सात अक्टूबर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सोमवार को नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान राज्य में हुए विकास को रेखांकित करने के लिए ‘विकास सप्ताह’ की शुरुआत की।
मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और फिर देश के प्रधानमंत्री बने।
राज्य सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह सात अक्टूबर से हर साल ‘विकास सप्ताह’ मनाएगी। सात अक्टूबर 2001 को नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सात से 15 अक्टूबर तक ‘विकास सप्ताह’ मनाने का निर्णय लिया गया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री तथा वरिष्ठ नौकरशाह सोमवार को गांधीनगर में विधानसभा के मंच पर एकत्र हुए और प्रधानमंत्री के सपने के अनुरूप भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
राज्य सरकार के अनुसार गुजरात ने अपनी विकास यात्रा 23 साल पहले मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुरू की थी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर एक पोर्टल की शुरुआत की गई ताकि लोग विकास सप्ताह समारोह के तहत ऑनलाइन ‘भारत विकास शपथ’ ले सकें।
इसमें कहा गया कि शपथ लेने के बाद लोगों को एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)