देश की खबरें | गुजरात सरकार बच्चों में मोबाइल के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए दिशा-निर्देश लाने की तैयारी में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बच्चों के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए दिशानिर्देश पेश करेगी।
अहमदाबाद, नौ जनवरी गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बच्चों के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए दिशानिर्देश पेश करेगी।
इसने इस बात पर जोर दिया कि 'स्क्रीन' पर अधिक समय बिताना बच्चों के लिए अच्छा नहीं है।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पंसेरिया ने संवाददाताओं को बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना तथा उन्हें खेल के मैदानों में लाना और पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पहले प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। अब से इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।’’
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक किया जाएगा और राज्य इस पहल को एक अभियान के रूप में बढ़ावा देगा।
हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)