देश की खबरें | गुजरात विधानसभा उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के विसावदर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पुनर्मतदान कराए जाने का आदेश दिया। विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने इन केंद्रों में फर्जी मतदान और बूथ कब्जा किए जाने की शिकायत की थी।
अहमदाबाद, 20 जून गुजरात के विसावदर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पुनर्मतदान कराए जाने का आदेश दिया। विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने इन केंद्रों में फर्जी मतदान और बूथ कब्जा किए जाने की शिकायत की थी।
जूनागढ़ के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल राणावसिया ने शुक्रवार को कहा कि मतदान के दौरान ‘व्यवधान’ के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है, न कि फर्जी मतदान या बूथ पर कब्जा किए जाने के आप के दावे के कारण।
गुजरात के जूनागढ़ में विसावदर और मेहसाणा जिले में कडी सीट पर बृहस्पतिवार को उपचुनाव हुआ, जिसमें कडी सीट पर अनुमानित 57.9 प्रतिशत जबकि विसावदर में 56.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर विसावदर निर्वाचन क्षेत्र के मलीदा और नव वघानिया मतदान केंद्रों पर शनिवार को सुबह छह बजे से पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया।
बिना कोई विशेष कारण बताए, आयोग ने कहा कि यह निर्णय निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर तथा सभी भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
आप की गुजरात इकाई के प्रवक्ता करण बारोट ने दावा किया कि पार्टी द्वारा जूनागढ़ में स्थानीय चुनाव अधिकारियों को फर्जी मतदान और बूथ कब्जा किए जाने की शिकायत सौंपे जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।
विसावदर से आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने एक वीडियो संदेश में दावा किया कि कम से कम 10 गांवों में पूरे निर्वाचन क्षेत्र के औसत 57 प्रतिशत मतदान की तुलना में 10 से 30 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)