जरुरी जानकारी | ईरान के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से हैकर के समूह ने नौ करोड़ डॉलर गायब किए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. हैकिंग की जिम्मेदारी लेने वाले एक समूह ने बृहस्पतिवार को नोबिटेक्स के पूर्ण स्रोत कोड को ही उजागर कर दिया। समूह ने अपने टेलीग्राम खाते पर लिखा, ‘‘नोबिटेक्स में छोड़ी गई संपत्ति अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो गई है।’’
हैकिंग की जिम्मेदारी लेने वाले एक समूह ने बृहस्पतिवार को नोबिटेक्स के पूर्ण स्रोत कोड को ही उजागर कर दिया। समूह ने अपने टेलीग्राम खाते पर लिखा, ‘‘नोबिटेक्स में छोड़ी गई संपत्ति अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो गई है।’’
ईरान और इजराइल के बीच पिछले हफ्ते से छिड़े सैन्य संघर्ष के बीच यह साइबर हमला हुआ है।
ब्लॉकचेन विश्लेषक फर्म एलिप्टिक ने एक ब्लॉग में कहा कि नोबिटेक्स से उड़ाई गई रकम को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की आलोचना करने वाले संदेशों से जुड़े पतों पर भेज दिया गया।
एलिप्टिक ने कहा कि यह साइबर हमला संभवतः वित्तीय रूप से प्रेरित न होकर एक राजनीतिक संदेश भेजने की कोशिश था। दरअसल हैकर्स ने जिन खातों में पैसे भेजे थे, उन्होंने नोबिटेक्स को एक राजनीतिक संदेश भेजने के लिए इस क्रिप्टोकरेंसी को चलन से ही पूरी तरह हटा दिया है।
हैकरो के समूह 'गोंजेशके दरांडे' ने 'एक्स' पर पोस्ट में इस हमले का दावा करते हुए नोबिटेक्स पर पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने और आतंकवादियों को धन भेजने में मदद करने के लिए ईरान की सरकार की मदद करने का आरोप लगाया।
ऐसा लगता है कि नोबिटेक्स ने इस हमले की पुष्टि की है। इसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इसका ऐप एवं वेबसाइट काम नहीं कर रहे क्योंकि इसने अपने सिस्टम में ‘अनधिकृत पहुंच’ को देखा है।
चेनालिसिस फर्म में राष्ट्रीय सुरक्षा खुफिया प्रमुख एंड्रयू फिरमैन ने कहा कि नोबिटेक्स एक्सचेंज पर मौजूद बिटकॉइन, एथेरियम, डॉगकॉइन और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी इस साइबर हमले की चपेट में आई हैं।
उन्होंने कहा कि यह उल्लंघन ईरान के क्रिप्टोकरेंसी बाजार के तुलनात्मक रूप से छोटे आकार को देखते हुए खासा अहम है।
इस बीच, एलिप्टिक ने दावा किया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के रिश्तेदार इस क्रिप्टो एक्सचेंज से जुड़े थे और प्रतिबंधित रिवोल्यूशनरी गार्ड के लोगों ने भी नोबिटेक्स का इस्तेमाल किया था। इसने इस दावे के समर्थन में सबूत भी साझा किए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)