देश की खबरें | यातायात माह के तहत नोएडा में यातायात रैली को दिखाई गई हरी झंडी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में नवंबर में मनाए जा रहे यातायात माह के तहत रविवार को यहां सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय से एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नोएडा (उप्र), एक नवंबर उत्तर प्रदेश में नवंबर में मनाए जा रहे यातायात माह के तहत रविवार को यहां सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय से एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने रैली को झंडी दिखाने के दौरान कहा कि पर्यावरण एवं जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है और नोएडा पुलिस इस माह लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रशिक्षित करेगी, यातायात चौपाल लगाकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाएगा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उनसे सुझाव मांगे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा।
यह भी पढ़े | Bengaluru: 24,000 रुपये किराया न मिलने पर महिला ने किरायेदार पर चाकू से किया हमला.
अपर आयुक्त लव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में इस वर्ष 23,500 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि लोगों की असामयिक मौत को रोकने के लिए उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है और लोगों को नियमों का पालन करना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)