जरुरी जानकारी | गोयल ने बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने और उस दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
नयी दिल्ली, 21 फरवरी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने और उस दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।
इस क्षेत्र ने 10 अरब डॉलर का निर्यात किया है और अगले पांच साल में इसे बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का लक्ष्य है।
गोयल ने बिजली उद्योग के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं और साथ ही दुखी भी हूं। ‘ये दिल मांगे मोर’... बिजली उद्योग भारत को विश्वस्तर पर गौरवान्वित करता है। वक्त आ गया है कि दुनिया हमारा मंच बन जाए। हमें केवल विकासशील देशों में नहीं, बल्कि दुनिया के विकसित हिस्से में भी प्रदर्शन करना है।’’
उन्होंने उद्योग जगत को अन्य देशों के साथ यूरोप और अमेरिका में प्रदर्शनियां आयोजित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें सीधे बड़े बाजारों में जाना चाहिए और वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति तथा विश्वस्तरीय गुणवत्ता मानकों का प्रदर्शन करना चाहिए... हमें दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि भारत उनकी सभी ऊर्जा जरूरतों में एक भरोसेमंद भागीदार हो सकता है।’’
गोयल ने उद्योग से उत्पाद की गुणवत्ता पर खासतौर से ध्यान देने को कहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)