जरुरी जानकारी | गौड़ा ने सार्वजनिक क्षेत्र की उर्वरक कंपनियों के कामकाज, आगामी तैयारियों की समीक्षा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने सार्वजनिक क्षेत्र की उर्वरक कंपनियों के काम-काज और आगामी तैयारियों की समीक्षा के लिए कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों के साथ बुधवार को बैठक की।
नयी दिल्ली 14 अक्टूबर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने सार्वजनिक क्षेत्र की उर्वरक कंपनियों के काम-काज और आगामी तैयारियों की समीक्षा के लिए कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों के साथ बुधवार को बैठक की।
मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार गौड़ा ने उर्वरक कंपनियों को आगामी रबी सीजन के लिए सभी तैयारियां पूरी करने और किसानों के लिए समय पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा।
यह भी पढ़े | Monalisa Hot Photo: वजन घटाने के बाद भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने दिखाई अपनी कातिल अदाएं, पहनी हॉट ड्रेस.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भविष्य की सोच के अनुरूप उर्वरकों की बिक्री तथा सब्सिडी में किसी भी तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करने हेतु अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों को एक सक्षम रणनीति बनाने का निर्देश दिया।
गौड़ा ने उर्वरक क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में इन कंपनियों को भारत सरकार से मिलने वाली बजटीय सहायता पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
बैठक में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक वीरेन्द्र नाथ दत्त, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एस.सी मुदगिकर, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक किशोर रूंगटा, मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक यू सरवनन, ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.के. घोष तथा एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमर सिंह राठौर ने भी हिस्सा लिया।
केन्द्रीय मंत्री ने लाकडाउन के दौरान विभिन्न बाधाओं का सामना करने के बावजूद, अपनी विनिर्माण इकाइयां बेहतर तरीके से संचालित करते हुए देशभर में यूरिया और अन्य उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित कर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सरकारी उर्वरक कंपनियों को बधाई दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)