महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान की मृत्यु पर जताया शोक

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि अभिनय के प्रति अपनी दीवानगी से उन्होंने रुपहले पर्दे पर तमाम किरदारों को जीवंत किया है. खान की मृत्यु मुंबई के एक अस्पाताल में आज सुबह हुई. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से पीड़ित थे.

भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि अभिनय के प्रति अपनी दीवानगी से उन्होंने रुपहले पर्दे पर तमाम किरदारों को जीवंत किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि खान की मृत्यु हिन्दी सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

उन्होंने कहा, ‘‘इरफान खान प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जो समाज की चिंताओं के प्रति बेहद संवेदनशील थे. हर तरह का किरदार निभाने वाले इरफान ने फिल्मों और टीवी के लिए काम करते हुए कई भूमिकाओं को जीवंत किया.’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी खान की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि वह मेहनती और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे और भारतीय सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक उनका काम नए अभिनेताओं को प्रेरित करता रहेगा.

यह भी पढ़ें: इरफान खान के निधन से गमगीन बॉलीवुड ने कहा, ‘‘बहुत जल्दी कह दिया अलविदा…’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्लभ किस्म के कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई से हार कर वह हम सभी को छोड़ कर चले गए.’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘वह ना सिर्फ अच्छे अभिनेता थे, बल्कि बहुत अच्छे व्यक्ति भी थे.’’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी खान की मृत्यु पर शोक जताया है.

खान की मृत्यु मुंबई के एक अस्पाताल में आज सुबह हुई. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से पीड़ित थे. खान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं.

Share Now

\