![राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने ‘शब-ए-बरात’ के मौके पर प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएँ दी राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने ‘शब-ए-बरात’ के मौके पर प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएँ दी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
पटना, आठ अप्रैल बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘शब-ए-बरात’ के मौके पर प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।
राज्यपाल चौहान ने बुधवार को कहा कि ‘शब-ए-बरात’ के अवसर पर मुसलमान भाई-बहनें पूरी रात जगकर खुदा की इबादत करते हैं, उनकी दुआओं से विश्व शांति, प्रेम और भाईचारा विकसित होता है तथा राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है।
राज्यपाल ने ‘शब-ए-बरात’ के पावन त्योहार को शांति, सद्भावना और प्रेमपूर्वक मनाने की गुजारिश की है।
उन्होंने कहा कि राज्य में ‘कोरोना वायरस’ के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी और लॉकडाउन सहित अन्य सभी मार्ग-निर्देशों पर भी अमल होना चाहिए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘शब-ए-बरात’ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई—बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘‘शब-ए-बरात’ का त्योहार पवित्र है, इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं। अपने पूर्वजों को याद करते हैं। उनके मगफिरत :चिर शांति: के लिए दुआओं के साथ—साथ समस्त इंसानियत के फलाह व बहबूद, विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए खुदा से दुआयें करते हैं। आज की गई दुआयें खुदा की बारगाह में मकबूल होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इससे सबसे अच्छा बचाव सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखना है। आप सभी घर के अंदर रहें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)