देश की खबरें | राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभय कृष्ण का इस्तीफा मंजूर किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभय कृष्ण का पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त के पद से दिया इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
कोलकाता, 15 नवंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभय कृष्ण का पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त के पद से दिया इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
भारतीय सेना की पूर्वी कमान के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) कृष्ण को पिछले साल जून में पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग का मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया था।
धनखड़ ने ट्वीट किया कि उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) कृष्ण का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है।
कृष्ण के इस्तीफे के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) कृष्णा 30 सितंबर 2019 को मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
इससे पहले वह एक अगस्त 2017 से लेकर 30 सितंबर 2018 तक पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)