जरुरी जानकारी | सरकार वाणिज्यिक खनन को लेकर 11 जून को शुरू कर सकती है कोयेला ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्र 11 जून को वाणिज्यिक खनन के तहत कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर सकता है। नीलामी में करीब 50 कोयला ब्लाक को रखा जा सकता है।
नयी दिल्ली, 27 मई केंद्र 11 जून को वाणिज्यिक खनन के तहत कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर सकता है। नीलामी में करीब 50 कोयला ब्लाक को रखा जा सकता है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार 11 जून को कोयला खदानों की नीलामी के लिये निविदा आंमत्रित करने को लेकर नेटिस जारी करेगी।’’
यह भी पढ़े | टिड्डी दल का आक्रमण: टिड्डियों से जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, एक बार जरुर पढ़ें.
उसने कहा कि करीब 50 कोयेला ब्लॉक नीलामी के लिये रखे जा सकते हैं।
कोयला मंत्रालय का राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के जरिये कोयला ब्लॉक की नीलामी शुरू करने का प्रस्ताव है। उसके बाद कानून और नियमों में किये गये बदलाव के संदर्भ में देश के अन्य भागों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि नीलामी को लेकर निजी क्षेत्र के बीच एक रूचि जगायी जा सके।
यह भी पढ़े | Coronavirus in Agra: ताज नगरी में मरीजों के ठीक होने की दर 87 फीसदी हुई, वायरस का प्रसार धीमा पड़ा.
सरकार ने पिछले सप्ताह राजस्व हिस्सेदारी आधार पर कोयेला के वाणिज्यिक खनन के तौर-तरीकों को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने इस आशय का फैसला किया।
इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए कहा था कि वाणिज्यिक खनन के लिये कोयला ब्लाक की नीलामी निजी क्षेत्र को की जाएगी ताकि आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)