जरुरी जानकारी | सरकार जल्द ही सरकारी वाहनों को हटाने की योजना लाएगी: गडकरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 15 साल से पुराने वालों को हटाने की योजना को जल्द ही मंजूरी देगी।
नयी दिल्ली, 15 जनवरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 15 साल से पुराने वालों को हटाने की योजना को जल्द ही मंजूरी देगी।
सरकार ने 26 जुलाई 2019 को मोटर वाहन के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए 15 साल से पुराने वाहनों को सड़क से हटाया जा सके।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘हमने प्रस्ताव पेश कर दिया है और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही हमें स्क्रैपिंग नीति के लिए मंजूरी मिल जाएगी।’’
इस नीति के तहत कार, ट्रक और बस जैसे 15 साल से पुराने वाहनों को सड़क से हटाने का प्रस्ताव है।
गडकरी ने ‘आत्मनिर्भर भारत नवाचार चुनौती 2020-21’ को संबोधित करते हुए कहा इस नीति को मंजूरी मिलने के बाद भारत ऑटोमोबाइल का बड़ा केंद्र बन जाएगा और गाड़ियों की कीमतों में भी कमी आएगी।
हालांकि, इस बारे में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लिया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)