देश की खबरें | सरकार को पिछले तीन महीनों में 28 हजार से अधिक जन शिकायतें मिलीं, 19,694 का निपटारा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र को इस साल मार्च से दो जून के बीच 28,000 से अधिक जन शिकायतें मिली थी जिनमें से 19,694 का निपटारा कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।

सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

नयी दिल्ली, चार जून केंद्र को इस साल मार्च से दो जून के बीच 28,000 से अधिक जन शिकायतें मिली थी जिनमें से 19,694 का निपटारा कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान शिकायत निवारण की प्रगति की समीक्षा की और इस पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर पहले की तुलना में अधिक गंभीर होने के बावजूद, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) शिकायतों का त्वरित निवारण कर चुनौती का सामना करने के लिए आगे बढ़ा है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, डीएआरपीजी ने शिकायतों का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के साथ बातचीत की।

बयान के अनुसार महामारी की दूसरी लहर में डीएआरपीजी को 28,005 शिकायतें मिलीं और 19,694 शिकायतों का निपटारा किया गया।

सरकारी अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पेंशनभोगियों के लिए एक विशेष टीकाकरण शिविर शनिवार को यहां लोक नायक भवन में आयोजित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\