देश की खबरें | सरकार का चेहरा भले बदल जाए, पर काम जारी रहता है : त्रिवेंद्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार का चेहरा भले ही बदल गया हो, लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए काम जारी हैं।

कोटद्वार (उत्तराखंड), 31 मार्च उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार का चेहरा भले ही बदल गया हो, लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए काम जारी हैं।

इसी महीने त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था। त्रिवेंद्र के कार्यकाल के चार साल पूरा होने से नौ दिन पहले ही तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं उनके कार्यकाल की उपलब्धियों में शामिल हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पनियाली गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भले ही सरकार का चेहरा बदल गया हो, लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए कार्य बिना किसी बाधा के चलते रहेंगे।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गयी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं के जरिए लोगों को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा संयंत्रों का विस्तार उनके कार्यकाल की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके परिणामस्वरूप, पर्वतीय क्षेत्रों में आज कई स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र देखे जा सकते हैं। कई संयंत्र अभी तैयार हो रहे हैं।’’

हाल ही में तीरथ सिंह रावत द्वारा पौड़ी जिले में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को निलंबित किए जाने के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निलंबित करना या नहीं करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।

उन्होंने तीरथ सिंह रावत के हालिया विवादास्पद बयानों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\