देश की खबरें | सरकार ने सामाजिक संगठनों के साथ साझेदारी के लिए सीआएसआर नीति की शुरुआत की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सामाजिक संगठनों, व्यक्तियों और कॉरपोरेट समूह के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक नयी सीएसआर (कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) नीति का अनावरण किया है।

नयी दिल्ली, 13 जनवरी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सामाजिक संगठनों, व्यक्तियों और कॉरपोरेट समूह के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक नयी सीएसआर (कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) नीति का अनावरण किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘पंखुड़ी’ नाम की नीति तीन प्रमुख मिशन के तहत कार्यों मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य का सहयोग करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के ‘विद्यांजलि’ पोर्टल की तर्ज पर पंखुड़ी के लिए एक समर्पित पोर्टल शुरू करने की योजना बनाई है।

यह पोर्टल संभावित योगदानकर्ताओं के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा और सीएसआर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजनाओं के लिए पहचान और अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा।

अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य सहयोग को बढ़ावा देने में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\