देश की खबरें | सरकार आतंकवाद को काबू करने में विफल : ओवैसी ने डोडा हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में चार जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंकवाद को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है।

हैदराबाद, 16 जुलाई जम्मू कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में चार जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंकवाद को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है।

डोडा में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए।

हैदराबाद के सांसद ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार की है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये पूरी तरह से मोदी सरकार की विफलता है...वे आतंकवाद को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हैं।’’

ओवैसी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवाद पर मोदी की ‘‘हम घर में घुसकर मारेंगे’’ टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया और पूछा कि ‘‘अब ये क्या हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसकी (डोडा आतंकी घटना की) निंदा करते हैं, लेकिन यह मोदी सरकार की विफलता है। यह इलाका नियंत्रण रेखा (एलओसी) से बहुत दूर है, ऐसे में कैसे आतंकवादियों ने घुसपैठ की और हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसके कारण एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए।’’

ओवैसी ने कहा, ‘‘यह एक गंभीर मामला है। यह मोदी सरकार की अक्षमता और विफलता को दर्शाता है।’’

जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि 2021 से अकेले इस क्षेत्र में 31 से अधिक आतंकवादी हमले हुए हैं और आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान भी ऐसा नहीं था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\